हिंदी भाषा को गेम में जोड़ा जाए

कॉल ओफ ड्यूटी मोबाइल तथा अन्य कॉल ओफ ड्यूटी गेम्स भारत मे काफी खेले जाते है, यह एक तथ्य है। लाखों भारतीय इन्हे खेलते है। उनमे ज्यादातर हिंदी भाषी लोग हैं। तो एकटीविशन यदि हिंदी भाषा को भी गेम में विकल्प दे तो काफि अच्छा होगा।

यह सभी को पता है कैसै अन्य विश्व भर के कम बोले जाने वाले भाषाएँ जैसै ईटालियन, फ्रैंच, टरकिश, अरैबिक गेम मे विकल्प के तौर पर उपलब्ध है। लेकिन भारत की हिंदी उपलब्ध नही हैं।

यदि हिंदी भाषा को भी गेम मे जोड दिया जाए तो इससे खेलने का मजा और ज्यादा होगा। अपने भाषा में खेलने का मजा अलग हैं।

एकटीविशन से विनती रहेगी की वे हिंदी भाषा का विकल्प भी दें कॉल ओफ डयूटी मोबाइल पर। यह कदम अच्छा होगा। भारत मे यह गेम और ज्यादा खेली जाएगी।

जो मेरे हिंदी भाषी भाई बहन कॉल ओफ डयूटी खेलते है, आप इस पोस्ट पर अपनी राए दें। आप सभी को धन्यवाद 🙏🏻

*Note: This post is regarding urging Activision to include Hindi as ingame system language in Call of Duty Mobile. Hindi is a widely spoken language here in India and its inclusion will benefit many Indian Players. Hindi is far more spoken than French, Italian, Portuguese etc.